पानी बचाओ, पेड़ लगाओ और पॉलिथीन छोड़ो !
प्रेरणा वृत्त



Previous
Next
Search
मार्गदर्शक तत्त्व

“आज विश्व के समक्ष पर्यावरण प्रदूषण विकट समस्या के रूप में उपस्थित है। संघ पर्यावरण संरक्षण हेतु देशभर में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य करेगा। इसमें जलसंवर्धन, वृक्षारोपण और प्लास्टिक , थर्मोकोल मुक्त पर्यावरण के प्रयास में समाज को साथ लेकर कार्य करेगा। वैसे तो संघ के स्वयंसेवक अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में शामिल हैं और समाज में जागृति भी आ रही है। लेकिन अब संघ संगठित व योजनाबद्ध रूप से कार्य करेगा।”

मा. भैयाजी जोशी
सरकार्यवाह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,
१० मार्च २०१९
१० मार्च २०१९